उपचुनाव स्पेशल: करैरा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रागीलाल ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत - करैरा विधानसभा
शिवपुरी। मध्यप्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है, जिन 28 सीटों पर उपचुनाव होना है, उनमें से एक शिवपुरी जिले की करैरा विधानसभा सीट है. यहां कांग्रेस की तरफ से प्रत्याशी प्रागीलाल को चुनावी मैदान में उतारा गया है, एक चुनावी रैली के दौरान प्रागीलाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बता दें कि प्रागीलाल जाटव हाल ही में बीएसपी का साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ आए हैं और वे अब तक तीन बार बीएसपी से चुनाव लड़ चुके हैं.