सीधी बस हादसा:ईटीवी भारत का रियलिटी चेक - reality check sheopuri
शिवपुरी। सीधी बस हादसे के बाद ईटीवी भारत ने बसों का रिअलिटी चेक किया. ईटीवी भारत ने बस स्टैंड पर बसों का जायजा लिया. बसों की हालत बहुत खराब थी. बसों में केपेसिटी से ज्यादा सवारियां भरी हुई थीं. सीधी बस हादसे से भी प्रशासन सबक नहीं ले रहा है. क्षमता से ज्यादा सवारियां होंगी, तो हादसों के होने की आशंका भी ज्यादा होगी.