ग्वालियर में रखी संविधान की मूल प्रति का हो रहा क्षरण, नहीं हैं कोई खास इंतजाम - संविधान की मूल प्रति कहां है
ग्वालियर। जिले की सेंट्रल लाइब्रेरी में रखी संविधान की मूल प्रति पर संकट मंडराने लगा है. वर्षों से संविधान की मूल प्रति साल में चार बार आम लोगों के लिए दिखाई जाती है, जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग अपनी आंखों से उस मूल प्रति को देखते हैं. यही वजह है इस कारण यह संविधान की मूल प्रति अब धीरे-धीरे खराब होती जा रही है. मूल प्रति के पन्ने लोगों को दिखाते-दिखाते अब खराब होते जा रहे हैं लेकिन इस संविधान की मूल प्रति को रखने के लिए अभी तक प्रशासन की तरफ से कोई विशेष इंतजाम नहीं किया गया है. ग्वालियर की सेंट्रल लाइब्रेरी में संविधान की मूल प्रति 31 मार्च 1956 को यहां लाई गई थी. उस वक्त देश के अलग-अलग हिस्सों में संविधान की कुल 16 मूल प्रतियां भेजी गई थीं. (constitution original copy in gwalior)