MP Vaccination Maha Abhiyan: मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में उत्साह, बड़ी संख्या में टीका लगवाने पहुंचे लोग - मुस्लिम समाज का वैक्सीनेशन
आज से वैक्सीनेशन महाअभियान की शुरुआत हो चुकी है. इंदौर में पहले दिन बड़ी संख्या में लोगों ने वैक्सीन लगवाई. मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में भी वैक्सीनेशन को लेकर खासा उत्साह दिखा. ताज नगर हबीब कॉलोनी, इल्यास कॉलोनी और जल्ला कॉलोनी के रहवासी बढ़-चढ़कर टीका लगवाने पहुंचे. खजराना क्षेत्र की सुन्नी वेलफेयर कमेटी की कार्यकर्ता सायरा अंसारी ने बताया कि इलाके के लोग पहले डर के मारे वैक्सीन लगवाने नहीं पहुंच रहे थे. लेकिन लगातार समझाइश के बाद लोगों में जागरूकता आई, जिसका परिणाम है कि अब लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Jun 21, 2021, 3:56 PM IST