ऊर्जा मंत्री ने शहर की गलियों में किया सैनिटाइजर का छिड़काव - मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
ग्वालियर। कोविड-19 प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार की तरह गुरुवार को भी पाताली हनुमान न्यू कॉलोनी, रेशम मील, चंदनपुरा और कांचमील जैसे इलाकों में पहुंचकर सड़क, गलियां और मकानों पर नगर निगम की गाड़ी से खुद ही मोटी सी लेजम के जरिए सैनिटाइजर का छिड़काव किया. ऊर्जा मंत्री तोमर का मानना है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोग आपसी समझदारी से इस महामारी को दूर कर सकते हैं. इसके लिए वे निरंतर मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन रखें.