ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आमला पहुंचकर गायत्री मंदिर में किए दर्शन - Energy Minister visited Gayatri temple
आगर मालवा। मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने आमला स्थित प्रज्ञाकुंज पहुंचकर गायत्री मंदिर में दर्शन किए. मंत्री ने गायत्री परिवार द्वारा आयोजित कार्यक्रम की जानकारी ली. ऊर्जा मंत्री के साथ सुसनेर से निर्दलीय विधायक राणा विक्रम सिंह सहित कलेक्टर और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. बता दें कि ग्राम आमला में बड़े क्षेत्र में गायत्री परिवार द्वारा गुरुकुल के साथ ही अन्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है. गायत्री परिवार द्वारा हर साल यहां बड़े स्तर पर यज्ञ और अन्य आयोजन किए जाते हैं.