रीवा: अतिक्रमण कर बनाई झोपड़ियां, प्रशासन ने चलाई जेसीबी - रीवा में अतिक्रमण हटाया
रीवा।जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सथनी गांव में प्राइवेट जमीन पर झोपड़ी बनाकर अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ आज पुलिस और प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है. हालांकि कार्रवाई के दौरान पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया. दरअसल, करीब साल भर से लोगों द्वारा झोपड़िया बनाकर कब्जा कर लिया गया था. इसी अतिक्रमण को हटवाने के लिए पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह ने कार्रवाई के निर्देश दिए थे.