रोजगार सहायकों ने नौ सूत्रीय मांगों को लेकर मंत्री कमलेश्वर पटेल को सौंपा ज्ञापन - Kamleshwar Patel
रीवा जिले में ग्राम रोजगार सहायक की हड़ताल 23 अक्टूबर से चल रही है. संघ नियमितीकरण सहित नौ सूत्रीय मांग को लेकर प्रदेश भर में कलम बंद, कंप्यूटर बंद हड़ताल शुरू कर दी है. नियमितीकरण के लिए पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल को सौंपा ज्ञापन है. रोजगार सहायक संघ ने कहा है कि कल भोपाल में दांडी यात्रा की जाएगी, जिसके बाद प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा, उसके बाद ही हड़ताल समाप्त की जाएगी.