रोजगार सहायक ने सरकार को दी चेतावनी, कहा- मांगे नहीं मानी तो करेंगे उग्र आंदोलन - ETV BHARAT
दमोह। रोजगार सहायक और पंचायत सहायक सचिव संगठन ने नियमितीकरण की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जल्द ही सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो वह भोपाल पहुंचकर जेल भरो आंदोलन करेंगे. सहायक सचिवों का कहना है कि वे पिछले लंबे समय से नियमितीकरण की मांग करे रहे हैं. लेकिन सरकार इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है.