कर्मचारी आयोग को लेकर मांग, 'कर्मचारी ही बने आयोग का अध्यक्ष' - मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की कैबिनेट ने कर्मचारी आयोग बनाने का निर्णय लिया है. जिसे लेकर मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र खोंगल ने बताया कि कर्मचारी आयोग अध्यक्ष, सदस्य, कार्य के विभाजन को लेकर विचार चल रहा है. उन्होंने कहा आम कर्मचारियों और बहुसंख्यक कर्मचारी संगठनों की मांग है कि आयोग का अध्यक्ष कर्मचारियों के बीच का ही कोई व्यक्ति होना चाहिए जो कर्मचारियों की मांगों को अच्छे से जानता हो. कर्मचारियों की मांगों को लेकर सीएम कमलनाथ को अवगत करा दिया गया है.