इलेक्ट्रॉनिक दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक - रायसेन आग
रायसेन। जिले के बरेली नगर के हॉकी ग्राउंड मोहल्ले में इलेक्ट्रॉनिक की दुकान में अचानक आग लग गई, जिसके कारण लाखों का सामान जलकर खाक होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं आग की चपेट में पास की एक सोने की दुकान भी आ गई, वहां भी भारी नुकसान होने की जानकारी मिली है. बता दें कि दमकल की गाड़ी पहुंचने तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था. आग लगने का कारण अभी तक अज्ञात है. बताया जा रहा है कि दुकानदार चौबीस घंटे शराब के नशे में रहता है और उसने ही खुद की दुकान में आग लगाई थी. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.