Electricity Theft Indore: बिजली चोरों की दबंगई! मीटर चेक कर रहे कर्मचारियों को पीटा, वीडियो वायरल - mp power corporation employees attacked
इंदौर। मीटर चेक करने गए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों पर रहवासियों ने हमला बोल दिया. हमले का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह पूरी घटना इंदौर के चंदन नगर थाना क्षेत्र से है. जहां सिरपुर जोन का कर्मचारी मीटर रिडिंग (indore electricity meters checking) के लिए गया था. जब कर्मचारी एक घर में घुसकर मीटर चेक करने लगा तो वहां पर मौजूद कुछ लोगों ने उन पर लाठी डंडा से हमला बोल दिया (Indore power worker video viral). इसके बाद अधिकारी तुरंत घर का दरवाज बंद कर कमरे में छुप गए और कुछ देर बाद वहां से अपनी जान बचाकर भागे. वहीं घटना से संबंधित कुछ वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. (electricity theft indore) फिलहाल घटना के बाद कर्मचारी ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की है. जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.