विद्युत विभाग ने लगाया सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड संभाग बागली में जनपद कक्ष में सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें विद्युत कर्मियों को सुरक्षा पहलुओं के अलावा उनके विभाग से संबंधित सुरक्षा बिंदुओं के विषय में जानकारी दी गई. कार्यपालन यंत्री आरपी कुंडल ने बताया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों को साकार बनाने में अनुशासित तरीके से सभी सुरक्षा नियमों का अनुपालन करना आवश्यक है.