सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण शिविर में विद्युत विभाग ने दिए सुरक्षा के टिप्स - Security Awareness Camp of Electricity Department
देवास। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड ने बागली में सुरक्षा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें विद्युत कर्मियों को सुरक्षा के अलावा उनके विभाग से संबंधित सुरक्षा बिंदुओं के विषय में जानकारी दी गई. प्रशिक्षण कार्यक्रम में वेल्डिंग-कटिंग के दौरान सुरक्षा, विद्युत सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, सेफ्टी वर्क परमिट सिस्टम के दौरान सुरक्षा से संबंधित विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया. कार्यपालन यंत्री आरपी कुंडल ने बताया कि कार्यस्थल पर सुरक्षा के लिए हर समय सजगता बरतना आवश्यक है.