बिजली विभाग ने लोगों को थमाए भारी भरकम बिल, कार्यालय के चक्कर कट रहे उपभोक्ताओं - धार न्यूज
धार। मनावर में लॉकडाउन में आंशिक राहत मिलते ही मध्यप्रदेश पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने लोगों को 4 से 5 हजार के बिल थमाया है, जिससे रहवासी परेशान हैं और बिल में सुधार करवाने के लिए रोजाना बिजली कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं. उपभोक्ताओं का कहना है कि इंदिरा गृह ज्योति योजना के तहत 100 रुपये बिल आती थी, लेकिन इस लॉकडाउन के बाद उन्हें भारी भरकम बिल दिया जा रहा है. वहीं दुकानदारों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते दुकानदारों की दुकानों के ताले पिछले 3 महीने से नहीं खुले उन्हें 4 से 5 हजार के बिल दिए जा रहे हैं.