बस्ती के घरों पर अचानक टूट के गिरा बिजली का तार, बड़ा हादसा टला - Broken power cord
हरदा। कलेक्ट्रेट के पास स्थित दूध डेयरी क्षेत्र में गली नंबर-6 में शनिवार सुबह 11 केवी का तार अचानक टूट कर घरों की छत पर आ गिरा. गनीमत यह रही कि इस दौरान वहां कोई व्यक्ति या जानवर मौजूद नहीं था नहीं तो बिजली के तार की चपेट में आने से कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता था. डेयरी क्षेत्र के पास बनी दूध डेयरी के लिए यहां से 11 केवी का तार गया हुआ है जो कई जगह से टूट चुका है. विभाग के द्वारा बरसों पुरानी इस लाइन के तार को बार-बार जोड़ दिया जाता है जिससे कई बार यह तार टूट कर लोगों के घरों की छत पर आ गिरता है. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बिजली का तार गिरने के दौरान करीब 10 मिनट तक बिजली की चिंगारियां निकलती रही.