भक्ति का अनूठा रंग: राजस्थान से दंडवत होते हुए जगन्नाथ पुरी जा रहा बुजुर्ग, देखें वीडियो - शहडोल में भक्ति का रंग
शहडोल। जिला मुख्यालय में आज भक्ति का एक अनूठा रंग देखने को मिला. 67 साल का एक बुजुर्ग 900 किमी दंडवत होते हुए राजस्थान से शहडोल पहुंचा. बुजुर्ग ने बताया कि वह 900 किमी और दंडवत होते हुए उड़ीसा के जगन्नाथ पुरी पहुंचेगा. इस सफर में बुजुर्ग के साथ उनकी भाभी भी है. ऐसी भक्ती को देखते हुए लोग इनका जगह-जगह उनका स्वागत कर रहे हैं. दंडवत होकर जगन्नाथ पुरी जा रहे यह बुजुर्ग का नाम रामहंस है. उनके साथ उनकी भाभी रामगिलासी भी सफर कर रही है. रामहंस ने बताया कि वह 29 अप्रैल को राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के तहसील गंगापुर खंडीफ गांव से निकले है. वह रोजाना 5 से 6 किमी चलते है और फिर आराम करते है. इस यात्रा के पिछे रामहंस की कोई मन्नत भी नहीं है. विश्व के कल्याण के लिए वे सफर कर रहे है. वहां से वो दंडवत होते हुए जगन्नाथपुरी जा रहे हैं.