तौकते का असर! महिदपुर में तेज हवा के साथ जोरदार बारिश - तौकते तूफान
चक्रवाती तूफान तौकते का गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में असर देखने को मिला. इस बीच मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में तेज-हवाएं और बारिश हुई. उज्जैन के महिदपुर में अचानक मौसम ने करवट ली. इस दौरान तेज तेज हवाएं और जोरदार बारिश हुई. यह सिलसिला करीब एक घंटे तक जारी रहा. इस दौरान शहर के कई इलाकों में पानी भर गया. अचानक हुई तेज बारिश से आम जनजीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया.