छात्रा ने बनाया इको फ्रेंडली गणेशजी की मूर्ति तो प्रबंधन ने स्कूल में किया स्थापित
आगर। सोमवार से गणेश उत्सव शुरू हो गया है. गणेश चतुर्थी के पहले दिन धूमधाम से बप्पा की स्थापना की गयी. इस बार पीओपी की बजाय मिट्टी के गणेश को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं. ऐसा ही उत्साह आगर के सुसनेर में देखने को मिला, जहां हैप्पी किड्स स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा सृष्टि पाठक ने अपने हाथों से इको फ्रेंडली गणेशजी बनाया और जब इस बात का पता स्कूल के स्टाफ को लगा तो उन्होंने आकर्षक पंडाल सजाकर इको फ्रेंडली गणेशजी की स्थापना स्कूल में कर पर्यावरण सरक्षंण का संदेश दिया.