साढ़े तीन दिन की मेहमानी करने मुरैना गांव में आए द्वारिकाधीश, दाऊजी मंदिर में देते है भक्तों को दर्शन - morena news
भगवान द्वारकाधीश के आगमन के साथ ही मुरैना गांव स्थित दाऊजी मंदिर पर विशाल लीला मेला शुरू हो गया है. लीला मेला में भगवान द्वारकाधीश रथ पर विराजमान होकर निकलते हैं. इस दौरान नागलीला का मंचन भी होता है. गांव के स्वामी परिवार में हर साल जन्मे नवजात शिशु के जरिए यह नाग नाथा जाता है. मान्यता है कि भगवान द्वारकाधीश साढ़े तीन तक जब मुरैना गांव में रहते हैं तब गुजरात के द्वारका में द्वारकाधीश मंदिर के पट बंद रहते है.