मां भगवती को भक्तों ने दी विदाई - भक्तों ने दी नम आंखों से विदाई
डिंडौरी। मेंहदवानी विकास खंड मुख्यालय पर मां दुर्गा की प्रतिमा का जोश-उत्साह के साथ भक्तों ने चल समारोह निकाला. जहां मातारानी की प्रतिमा हर गलियों से निकली जहां ग्रामवासियों ने श्रीफल-फूल देकर और दीप जलाकर मातारानी का स्वागत किया. साथ ही सैकड़ों की संख्या में भक्तों ने ढोल धमाके और गाजे-बाजे के साथ मां भगवती को भावभीनी विदाई दी गई. वहीं इस चल समारोह बड़ी संख्या में मेंहदवानी की महिलाएं व लोग शामिल हुए.