बड़वानी: कोरोना काल में सादगी से हुआ अहंकारी रावण का दहन - बड़वानी न्यूज अपडेट्स
कोरोना महामारी के चलते इस बार बड़वानी जिले में जगह-जगह दशहरा मैदान पर छोटे कद के रावण का दहन किया गया. वर्षों से चली आ रही इस परंपरा में बड़वानी के दशहरा मैदान पर इस बार सादगी से रावण दहन किया गया, हजारों लोगों की मौजूदगी के बीच जलने वाला रावण इस बार बिना दर्शकों की भीड़ के ही दहन किया गया. इस बार कोरोना काल के चलते रावण की ऊंचाई घट गई वहीं बिना भीड़ के जनप्रतिनिधियों व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में राम ,रावण व हनुमान ने दशहरा मैदान पर अहंकारी रूपी रावण का दहन किया.