बारिश के दौरान पुल से गुजर रहे युवक का पैर पाइप में फंसा, राहगीरों ने बचाई जान, Live Video - खंडवा ब्रेकिंग न्यूज
खंडवा। जिले के पंधाना तहसील के ग्राम निहालवाड़ी खारवा के बीच सड़क निर्माण के चलते पुलियाओं का काम चल रहा है. अधिक बारिश होने से क्षतिग्रस्त पुलिया के ऊपर तेज बहाव से पानी बह रहा है. सोमवार शाम ग्राम निहालवाड़ी निवासी दशरथ चौहान पानी का बहाव होने के बावजूद पुलिया के ऊपर से निकलने का प्रयास कर रहा था. पुलिया के ऊपर से निकलने के दौरान दशरथ का पैर पुलिया के पाइप में फंस गया. पैर पाइप में फसने के कारण दशरथ अपना पैर निकाल नहीं पा रहा था. इस दौरान इस रास्ते से गुजर रहे नेता जय केल्दे और प्रमोद सैनी ने दशरथ को बचाया.
Last Updated : Jun 29, 2021, 10:13 PM IST