दुर्गा उत्सव के समापन पर हुई मूर्तियां विसर्जित, प्रशासन की रही चौबंद व्यवस्था
दुर्गा उत्सव के समापन के बाद सीधी में दुर्गा मूर्तियों के विसर्जन का सिलसिला लगातार दिन भर चलता रहा है, सोन नदी के गौ घाट, चुरहट घाट सहित तमाम घाटों पर मूर्ति विसर्जित की गई. विसर्जन को लेकर प्रशासन और पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था देखने को मिली, वहीं लोग भी ढोल नगाड़ों के बीच माता रानी के जयकारे के साथ सोन नदी पर मूर्ति विसर्जित की. शहर में करीब 400 मूर्ति अलग-अलग जगहों पर रख कर भक्त नौ दिन तक पूजा अर्चना में व्यस्त रहे, हालांकि इस साल लॉक डाउन की वजह से लोगो की भीड़ कम दिखाई दी.