कोरोना संकटः हरियाली-सोमवती अमावस्या के मौके पर सूने रहे घाट
होशंगाबाद। मध्य प्रदेश में मां नर्मदा किनारे भगवान शिव का अभिषेक करने का विशेष महत्व माना गया है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के चलते प्रशासन ने घाटों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है, जिसकी वजह से आज हरियाली ओर सोमवती अमावस्या के मौके पर भक्तगण मां नर्मदा किनारे पूजा- पाठ नहीं कर सके. बता दें, जिले के सभी घाटों में करीब 100 से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है.