नशे में धुत युवक ने की स्वतंत्रता सेनानी की मूर्ति तोड़ने की कोशिश, वीडियो वायरल - किचौल गांव
मुरैना। पोरसा तहसील में गुरुवार शाम नशे की हालत में एक युवक स्वतंत्रता सेनानी साधू सिंह तोमर (Sadhu singh Tomar) की प्रतिमा पर चढ़ गया. जहां वह अपना सिर बार-बार प्रतिमा से पटकने लगा. जिसके बाद प्रतिमा की टूटने की संभावना को देखते हए एक व्यक्ति ने नशे में धुत युवक को डंडे से मारा और डंडे की मार से वह नीचे गिर पड़ा. नीचे गिरने से उसके सिर पर चोट लग गई और बेहोशी की हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नशे में धुत इस युवक का नाम रामू सिंह सिसौदिया है, यह किचौल गांव का रहने वाला है. नशे में युवक की इस हरकत की वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
TAGGED:
Sp morena,dm morena,