मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / videos

नशे में धुत बदमाशों को नहीं मिला खाना तो कर दिया होटल में हंगामा, तोड़फोड़ और मारपीट - Shivpuri crime news

By

Published : Jan 29, 2022, 7:15 PM IST

शिवपुरी। रामपुर के एक होटल में बदमाशों ने हंगामा करते हुए तोड़फोड़ की. बदमाश आधी रात को शराब के नशे में खाना खाने न्यू हिंदुस्तान होटल पहुंचे, जहां उन्हें खाना नहीं मिलने पर होटल के कर्मचारी से मारपीट शुरू कर दी. बदमाशों ने होटल के समानों को भी नष्ट कर दिया. घटना के बाद होटल के कर्मचारी ने मालिक को फोन कर मौके पर बुलाया. जैसे ही होटल के मालिक घटनास्थल पर पहुंचे वैसे ही बदमाश मौके से फरार हो गए. हालांकि कार्या निवासी एक युवक पवन को पकड़ लिया गया है, और उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. (Shivpuri goons fight with hotel workers) (Drunken miscreants create ruckus)

ABOUT THE AUTHOR

...view details