शराबी ने महिला पर सब्बल से किया हमला, फिर खुद के घर में लगाई आग, पुलिस ने किया गिरफ्तार - ETV bharat News
रीवा। जनेह थाना क्षेत्र स्थित जमुनिया गांव (Jamuniya village located in Janeh police station area) में एक शराबी बड़ेलाल कोल ने महिला पर सब्बल से हमला कर दिया. सब्बल लगने से महिला की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी ने बचने और पीड़ित परिवार को फसाने के लिए खुद के ही घर में आग लगा ली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी बड़ेलाल शराब पीकर हरीशचंद्र कोल के घर के पास पहुंचा. यहां नशे में अपशब्द कहने लगा. उसे घर के सदस्यों ने रोका तो उसने मारपीट शुरू कर दी. बीच बचाव करने आई घर की महिला पर बड़ेलाल ने सब्बल से हमला कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही महिला के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बाइक से अस्पताल ले गए. डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद आरोपी ने अपने घर में आग लगा ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.