नशा मुक्ति से राहत के लिए शहर में निकाली गई जागरूकता रैली - Drug de-addiction rally
रीवा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर 2 अक्टूबर को 150 वर्ष पूरे होने पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये, जहां आज 4 अक्टूबर को छात्र-छात्राओं व शासकीय अशासकीय संस्थाओं के संयोजन से टीआरएस कॉलेज से कोठी कंपाउंड तक नशा मुक्ती रैली निकाली गई. जिसके बाद जिला पंचायत सीईओ अर्पित वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय एवम निशक्त जन कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य नशा मुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित करना है.