ड्रोन गिरने का वीडियो आया सामने, जबलपुर में गणतंत्र समारोह के दौरान हुआ हादसा, महिला और बच्ची की हालत में सुधार - GIRL DANCING IN REPUBLIC DAY CELEBRATIONS
जबलपुर में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान बड़ा हादसा हो गया. समारोह में झांकी में शामिल हुआ ड्रोन अचानक गिर गया, ड्रोन के गिरने का वीडियो सामने आया है. इसकी चपेट में एक महिला और एक बच्ची आ गये. दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. दोनों की हालत में सुधार है. जो ड्रोन महिला और बच्ची के ऊपर गिरा, वह एक इंजीनियर का था. जो कि गणतंत्र दिवस में निकाली जा रही झांकी में शामिल हुआ था. इस हादसे के बाद कार्यक्रम में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना के बाद से सवाल उठ रहे हैं कि, आखिर इतनी भीड़ में ड्रोन उड़ाने की अनुमति किसने दी. जिस समय यह हादसा हुआ तब मंत्री गोपाल भार्गव भी समारोह में मौजूद थे.