रविंद्र भवन में में हुआ नाटक 'पार्क' का मंचन - Madhya Pradesh Government Culture Department
मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा रविंद्र भवन में आयोजित एकाग्र गमक श्रृंखला जारी है. रविवार को उज्जैन की संस्था कला चौपाल शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सामाजिक समिति द्वारा नाटक 'पार्क' का मंचन हुआ. इसमें मानवीय समाज के अंतःकरण में दबे हुए मार्मिक पहलुओं को बड़ी ही सहजता के साथ दिखाया गया है. साधारण शब्दों में कहा जाए तो यह नाटक एक विशेष जगह के स्वामित्व की लड़ाई से प्रारंभ होकर उन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों की ओर पहुंचता है, जिसकी चर्चा करने के लिए जन सामान्य के मन में कुतूहल रहता है.