भारत भवन में 'दरारें' नामक नाटक का हुआ मंचन, मध्यमवर्गीय परिवार की दिखाई गई कहानी - drama dararen staged at bharat bhawan
भोपाल। राजधानी के भारत भवन में नाटक दरारें का मंचन किया गया. ये नाटक एक मध्यमवर्गीय परिवार की कहानी दर्शाता है, जो पारिवारिक और सामाजिक संबंधों से गुजरती हुई एक ऐसी जगह पर आकर खड़ी हो जाती है जहां सभी के सामने दोराहा है. उसी दोराहे पर खड़े सही और गलत का चुनाव करना ही नाटक दरारें का सार है. ये नाटक की प्रस्तुति प्रिज्म थिएटर नई दिल्ली ने की थी, जिसका लेखन और निर्देशन विकास बाहरी का था. वहीं संगीत सिद्धार्थ वर्मा और प्रकाश परिकल्पना मोहम्मद अजहर की थी.