'अंधेरी दुनिया' का दर्द बयां करते नाटक ब्लाइंड क्लब का मंचन - drama blind club
भोपाल। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं संगीत नाट्य अकादमी नई दिल्ली के सहयोग से पीपुल्स थिएटर की नाट्य प्रस्तुति ब्लाइंड क्लब का मंचन शहर के शहीद भवन सभागार में किया गया. इस नाटक में अगर आप किसी घटना या दुर्घटना के चलते अपनी आंखें खो देते हैं तो जीवन कितना कठिन हो जाता है ये बखूबी दर्शाया गया है. इस नाटक का निर्देशन सिंधु धौलपूरे ने किया.