राजाओं की तानाशाही पर आधारित 'बरनम वन' का मंचन
भोपाल के भारत भवन में युवा रचनाकारों की रचनाशीलता पर आधारित बहुकला समारोह दिनमान के अंतिम दिन नाटक 'बरनम वन' का मंचन किया गया. विश्वविख्यात नाटककार शेक्सपियर के नाटक मैकबेथ का हिंदी रूपांतरण रघुवीर सहाय का था और इसके निर्देशक थे व्योमेश शुक्ल. इस नाटक में राजाओं की तानाशाही को दर्शाया गया है.