रविंद्र भवन में नाटक आदाब मुंशी प्रेमचंद का हुआ मंचन - रविंद्र भवन
भोपाल। देश की आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर उर्दू ड्रामा फेस्टिवल के अंतर्गत रविंद्र भवन में नाटक आदाब मुंशी प्रेमचंद का मंचन हुआ. मंच पर अभिनय करने वालों में गंगाधर सतीश मलासिया, सौरभ लोधी, शिव सिंह, मानव आनंद, अपर्णा शर्मा, चैतन्य सोनी, अजब सिंह पटेल, अनु सिंह, कौशल बराईक, बबलू सिंह, पीयूष पांडे के नाम शामिल है. वहीं आशुतोष मिश्रा ने नाट्य रूपांतरण और मुकेश शर्मा ने निर्देशन किया.