सरपंच-सचिव के भ्रष्टाचार की शिकायत करने कलेक्ट्रेट पहुंचे दर्जनों ग्रामीण - mp news
आगर मालवा के परसुखेड़ी ग्राम पंचायत के दर्जनों ग्रामीण सरपंच और सचिव की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे, ग्रामीणों ने सरपंच-सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए 10 से अधिक शिकायती पत्र एसडीएम महेंद्र कवचे को दिए और जांच कर कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि पीएम आवास के अंतर्गत गांव में नाममात्र के मकान बने हैं, जबकि कागजों में ये आंकड़ा ज्यादा बताकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है.