डोल ग्यारस: गाजे-बाजे के साथ जलविहार पर निकले श्री कृष्ण - Krishna procession at Ghadondari
बैतूल के घोड़ाडोंगरी में शनिवार को डोले में बैठाकर भगवान श्रीकृष्ण को नगर भ्रमण कराया गया. डोल ग्यारस के मौके पर सत्यनारायण मंदिर से निकलने वाले डोले को लेकर नगरवासियों में जबरदस्त उत्साह रहा. भगवान श्री कृष्ण की पालकी में लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए, जिन्होंने भगवान श्री कृष्ण को जलविहार कराने के बाद पुनः सत्यनारायण मंदिर लाया. जहां पर महिलाओं ने भगवान के डोले की पूजा अर्चना की.