वन्य प्राणी के बंदर पर कुत्तों ने किया हमला, वन रक्षक ने बचाई जान - Forest guard Brajesh Sharma
बुरहानपुर जिले के नेपानगर के सिविल रोड क्षेत्र में रेलवे पुलिया के पास कुत्तों ने वन्य प्राणी के बंदर को घायल कर दिया. फील्ड पर निकले वन रक्षक ने बंदर को रहवासियों की मदद से कुत्तों के चंगुल से छुड़ाया, जिसके बाद घायल बंदर का रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र ले गई. वन रक्षक बृजेश शर्मा का कहना है कि रेलवे पुलिया के पास एक बंदर पर कुछ कुत्तों ने हमला कर दिया था, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया.