सड़कों पर उतरे डॉक्टर्स, बेवजह घूमने वालों का कर रहे कोरोना टेस्ट - एंटीजन
भोपाल। राजधानी के रोशनपुरा सहित अन्य मुख्य चौराहों पर डॉक्टर्स को तैनात कर बेवजह बाहर निकलने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है. कई लोग विभिन्न तरह के बहाने भी बना रहे हैं, तो कई लोग खुशी-खुशी एंटीजन और आरटी-पीसीआर करवा रहे हैं. वहीं डॉक्टरों का कहना है कि हम अपील कर रहे हैं कि लोग बेवजह घर से न निकले.