डॉक्टर ने कोविड-19 को लेकर लोगों से की अपील - लोगों से की अपील
नरसिंहपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा में पदस्थ वरिष्ठ डॉ. रामेश्वर पटेल ने कोविड-19 को लेकर कि लोगों से अपील की है. डॉक्टर रामेश्वर पटेल ने बढ़ते कोविड-19 के संक्रमण को लेकर लोगों आवश्यक संदेश देते हुए कहा कि तेंदूखेड़ा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार कोविड का प्रकोप बढ़ रहा है. ऐसी परिस्थितियों में घबराएं नहीं धैर्य रखें. सर्दी-जुखाम बुखार आने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर संपर्क करें. आवश्यक होने पर कोरोना का टेस्ट कराएं. यदि आप संक्रमित पाये जाते है, तो अपने परिवार से दूर होकर होम आइसोलेशन में रहें. कोरोना की वैक्सीन भी लगवाएं.