पुलिस कर्मियों ने मनाई अनोखी दिवाली, दिव्यांग का कराया मेकओवर - दिव्यांग
देवास। पुलिस भी अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मानव धर्म निभाती नजर आई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिले के टोंकखुर्द क्षेत्र में मानसिक रूप से दिव्यांग ताराचंद नामक युवक को टोंकखुर्द थाना प्रभारी सुनील यादव व स्टाफ के दसस्यों ने नहला धुलाकर नए कपड़े पहनाए, साथ ही उसके साथ दीपावली मनाई.