दिव्यांगों ने नगर निगम का किया घेराव, रोजगार और आवास देने की मांग
जबलपुर। शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए दिव्यांग दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं. न तो सरकार इनकी खबर लेती है, न ही स्थानीय प्रशासन. शुक्रवार को प्रशासन की अनदेखी से नाराज दिव्यांगों ने महापौर कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया और गेट पर ताला बंदी करने का प्रयास किया. वहीं रोजगार और आवास देने की मांग करते हुए महापौर से मुलाकात की. हालांकि पुलिस की समझाइश के बाद दिव्यांगों ने ज्ञापन देकर आंदोलन स्थगित कर दिया.