ट्रेन में चढ़ रहे दिव्यांग रेलवे कर्मी का फिसला पैर, आरपीएफ जवान बचाई जान
सागर। जिले के बीना जंक्शन पर एक बड़ा हादसा टल गया. दरअसल, यहां पदस्थ रेलवे का एक दिव्यांग रेलकर्मी राकेश का पैर ट्रेन पर चढ़ते समय अनियंत्रित होकर फिसल गया. जिसके बाद वह ट्रेन के बीच से पटरियों की तरफ घिसटने लगा. इस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के एसआई ने तुरंत अपनी जान पर खेलते हुए दिव्यांग रेलकर्मी को कोच में अंदर धकेल दिया.आरपीएफ जवान की सूझबूझ से रेलकर्मी की जान बच गई. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें जवान द्वारा रेलकर्मी की जान बचाने की वीडियो रिकॉर्ड हो गया.