जनपद सदस्य ने श्रम अधिकारी की कलेक्टर से की शिकायत, ज्ञापन भी सौंपा - chhindwara
छिंदवाड़ा के सौसर में कुछ दिनों पहले औद्योगिक इकाई में एक कामगार मजदूर की मौत हो गई थी. जिस पर जनपद सदस्य संदीप भकने ने बताया कि श्रम अधिकारी से बातचीत करने पर श्रम अधिकारी द्वारा उनसे अभद्र व्यवहार किया गया. साथ ही कामगार मजदूरों के साथ लगातार हो रहे हादसों को लेकर भी वो गंभीर नहीं है. जिसके चलते उन्होंने कलक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया, साथ ही मांग की श्रम अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.