गरीब परिवारों को भोजन पैकेट वितरित कर जिलाधीश ने लिया जायजा - मुरैना न्यूज
मुरैना में जिलाधीश प्रियंका दास ने आज सनाढ्य धर्मशाला पहुंचकर सर्व समाज के सहयोग से गरीब एवं मजदूर परिवारों को भोजन वितरण कार्यक्रम में भाग लिया. जिलाधीश ने समिति द्वारा किए जा रहे लोगों की सेवा के कार्यों की सराहना करते हुए भोजन वितरण की व्यवस्थाओं की भी सराहना की. उन्होंने लॉकडाउन के नियमों का जायजा लिया. बता दें कि समिति गरीबों को खाने के पैकेट मुहैया करा रही है.