टीकमगढ़ और सागर में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने पर छतरपुर जिला प्रशासन हुआ अलर्ट
टीकमगढ़ और सागर में कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद छतरपुर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर डिप्टी कलेक्टर के निर्देशन में तीन दुकानों को सील कर दिया गया है. स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि, इन दुकानदारों को कई बार समझाइश दी गई थी, लेकिन फिर लगातार लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे.