धूल से परेशान लोगों को राहत देने की कवायद, व्यवसायी ने बांटे 10 हजार मास्क - खरगोन न्यूज
खरगोन। शहर में जल आवर्धन और अमृत योजना के तहत धूल से परेशान लोगों को राहत पहुंचाने के लिए एक व्यवसायी ने दस हजार मास्क बांटे. व्यवसायी आशीष महाजन ने बताया कि धूल के कारण मेरे परिवार वालों को कई तरह की बीमारियां हो चुकी हैं. उनका कहना है कि सरकार सड़क पर गड्ढे खोदकर भूल जाती है और लोग धूल के कारण परेशान होते रहते हैं. व्यवसायी ने कहा कि इससे बचने के लिए उन्होंने स्कूल-कॉलेज और राहगीरों को 10 हजार मास्क वितरित किए हैं.