Video: पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, बीच सड़क पर चले लाठी-डंडे - रीवा अपडेट न्यूज
रीवा। पेड़ काटने को लेकर दो पक्षों के बीच सड़क पर जमकर विवाद हुआ. विवाद के दौरान दोनो ही पक्ष के लोगों ने एक दूसरे पर जमकर लाठी और डंडे से बरसात कर दी. इस दौरान पास ही खड़े किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया,जो की अब सोशल मीडिया में बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा. रीवा एसपी नवनीत भासीन ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना जवा थाना क्षेत्र के सितलहा गांव की बताई जा रही है.