रेत माफियाओं के बीच जमकर हुआ विवाद, जमकर चले लात घूसे
ग्वालियर। रेत कम्पनी और रेत परिवहन करने वाले लोगों के बीच बिलौआ कस्बे के टोल प्लाजा पर विवाद हो गया. विवाद में दोनों के बीच जमकर लात-घुसे चले, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस दोनों पक्षों के बीच बचाव करने की कोशिश कर रही है.बता दें कि ग्वालियर के डबरा और भितरवार में बड़ी मात्रा में अबैध रेत का उत्खनन होता है. जिसके चलते रेत का ठेका चला रहे लोग ओर रेत का कारोबार करने वाले माफिया आए दिन आमने सामने होते हैं. जबकि पुलिस प्रशासन इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता.