रतलाम में आफत की बारिश, रेल की पटरियां डूबीं, कई कॉलोनियों में भरा पानी, देखिए वीडियो - मंदसौर में बारिश
रतलाम। पिछले 24 घंटे से जारी बारिश (Rain) ने रतलाम शहर को अस्त व्यस्त कर दिया है. मौसम विभाग (Weather department) के अनुसार 6 घंटे में 6 इंच बारिश दर्ज की गई है. शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से दिल्ली-मुंबई लाइन (Delhi-Mumbai Line) पर रेलवे का परिचालन भी प्रभावित हुआ है. शहर के पीएनटी कॉलोनी, दो बत्ती क्षेत्र, जनता कॉलोनी, शास्त्री नगर, जवाहर नगर, सिलावटों का वास, हरिजन बस्ती, गांधी नगर, सुभाष नगर के कई इलाकों में पानी भर गया है. इधर भारी बारिश के बादन बने हालातों को देखते हुए जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया है. इधर भारी बारिश के बाद शहर की प्यास बुझाने वाला धोलावाड़ डैम भी लबालब हो गया है. जिसके बाद डैम के 4 गेट खोल दिए गए हैं.